झारखंड की आवाज

Deoghar।Sawan Mela Special Train List। सावन मेला स्पेशल ट्रेन की लिस्ट -

Deoghar।Sawan Mela Special Train List। सावन मेला स्पेशल ट्रेन की लिस्ट

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर रेलवे ने श्रावणी मेला 2025 के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से मधुपुर और बनारस के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन इस त्यौहार के दौरान यात्रा करने वाले कांवड़ियों और अन्य तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

रेलवे निम्नलिखित स्पेशल ट्रेन सेवाएं प्रदान करेगा

ट्रेन संख्या 03157/03158 मधुपुर-बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन निम्नलिखित दिनों पर चलेगी

03157 (मधुपुर-बनारस) अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14.07.2025, 21.07.2025, 28.07.2025 और 04.08.2025 को (04) ट्रिप के लिए चलेगी। उक्त ट्रेन मधुपुर से 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:30 बजे बनारस पहुंचेगी।

03158 (बनारस – मधुपुर) अनारक्षित स्पेशल 15.07.2025, 22.07.2025, 29.07.2025 और 05.08.2025 को बनारस से (04) ट्रिप के लिए चलेगी। उक्त ट्रेन बनारस से 01:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:30 बजे मधुपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में रास्ते में जसीडीह और सिमुलतला में रुकेगी।

ट्रेन संख्या 08797/08798 दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन निम्नलिखित दिनों में चलेगी

08797 (दुर्ग-पटना) स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 07.07.2025, 14.07.2025, 21.07.2025 और 28.07.2025 को (04 ट्रिप) के लिए चलेगी। उक्त ट्रेन दुर्ग से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15:30 बजे पटना पहुंचेगी।

08798 (पटना-दुर्ग) स्पेशल ट्रेन पटना से 08.07.2025, 15.07.2025, 22.07.2025 और 29.07.2025 को (04 ट्रिप) चलेगी। उक्त ट्रेन पटना से 17:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह पर रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस)

03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 और 09.08.2025 के बीच (22 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 17:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी तथा 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 और 10.08.2025 के बीच (22 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 02:50 बजे पटना से रवाना होगी।

03553 आसनसोल – दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 14.07.2025 और 07.08.2025 के बीच (16 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 19:30 बजे आसनसोल से रवाना होगी तथा 03554 दानापुर – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 15.07.2025 और 08.08.2025 के बीच (16 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 03:15 बजे दानापुर से रवाना होगी ।

08855 गोंदिया – मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 और 04.08.2025 के बीच (08 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को गोंदिया से 12:30 बजे रवाना होगी तथा 08856 मधुपुर – गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 और 05.08.2025 के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को (08 ट्रिप) मधुपुर से 14:30 बजे रवाना होगी ।

05028 बढ़नी – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 09.07.2025 से 10.08.2025 तक (33 ट्रिप) बढ़नी से 17:30 बजे प्रतिदिन रवाना होगी तथा 05027 देवघर – बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 11.08.2025 तक (33 ट्रिप) देवघर से 18:45 बजे प्रतिदिन रवाना होगी।

स्पेशल ट्रेन (मेमू/पैसेंजर)

03146/03145 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक) [60 ट्रिप]

03148/03147 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक) [60 ट्रिप]

03150/03149 जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक) [60 ट्रिप]

03507/03508 देवघर – जसीडीह – देवघर मेमू स्पेशल (दैनिक) [60 ट्रिप]5) 03501/03502, 03503/03504, 03505/03506

जसीडीह – बैद्यनाथधाम – जसीडीह मेमू स्पेशल (03 जोड़े दैनिक) [60 x 3 = 180 ट्रिप]

03480/03479 जमालपुर – सुल्तानगंज – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (प्रतिदिन) [60 ट्रिप]

03442/03441 जमालपुर – देवघर – जमालपुर स्पेशल (रविवार) [10 ट्रिप]8) 03444/03443 देवघर – गोड्डा – देवघर स्पेशल (रविवार) [10 ट्रिप]

कोच वृद्धि

निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ा जाएगा:

1) 13021/13022 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस (दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक हावड़ा से रवाना होने वाली तथा दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक रक्सौल से रवाना होने वाली)

2) 13029/13030 हावड़ा – मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस (दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक हावड़ा से रवाना होने वाली तथा दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक मोकामा से रवाना होने वाली)।

3) 13185/13186 सियालदह – जयनगर – सियालदह एक्सप्रेस (दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक सियालदह से प्रस्थान करने वाली तथा दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली)।

4) 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (11.07.2025 से 09.08.2025 तक सियालदह से रवाना होने वाली तथा 12.07.2025 से 10.08.2025 तक बलिया से रवाना होने वाली)।

सुल्तानगंज में ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें को नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर दो (02) मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा:

ट्रेन 12253 एसएमबीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

12254 भागलपुर-एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 02:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

इसके अलावा, सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों (12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो

Leave a Comment