झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber Crime News। देवघर पुलिस ने 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार -

Deoghar Cyber Crime News। देवघर पुलिस ने 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार 6 मोबाइल 10 सिम कार्ड और 3 प्रतिबिंबित सिम को किया बरामद।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी अलग अलग तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाता था। सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर । केवाईसी अपडेट के नाम पर। खाता में केवाईसी अपडेट। चेक बूक पासबुक और एटीएम प्राप्त करने के नाम पर और फ़ोन पे गुगल पे पर कैशबैक पाने को लेकर भी ठगी किया करता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

अजीत कुमार दास उम्र 27 वर्ष पिता झकसु महरा सा० मथुरापुर थाना जसीडीह

दुलाल दास उम्र 22 वर्ष पिता राजेन्द्र दास सा० सालतर गौरीपुर, थाना करौं

रोबिन कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता बलराम महरा सा० गोबिन्दपुर थाना करौं

प्रभाकर आनंद उम्र 35 वर्ष पिता स्व० शक्ति दास सा० जयंतीग्राम थाना मधुपुर

सुरेन्द्र कुमार राय उम्र 22 वर्ष पिता स्व० तारणी राय सा० जलहारा थाना सारवां

घनश्याम कुमार राय उम्र 22 वर्ष पिता तेजो राय सा० जलहारा थाना सारवां सभी जिला देवघर ।

Leave a Comment