देवघर पुलिस उप-महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, भा०पु०से० के आदेश पर देवघर पुलिस ने कुल 07 (सात) साईबर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

देवघर पुलिस ने बताया कि सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक / कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। तदनुसार वरीय पदाधिकारी केआदेशानुसार सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में छापामारी कर सात साईबर अभियुक्तों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल / सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर Phone Pe Users को Cash Back का झांसा देकर तथा PM Kishan योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। PM Kishan योजना के लाभुकों को फर्जी PM Kishan योजना का लिंक भेजकर लाभुक को झांसे में लेकर ठगी करना । फर्जी Phone pe / Paytm Customer Care पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को Cash Back का झांसा देकर Phone pe Gift Card Create करवाकर उसे Redeem कर ठगी करना। फर्जी Airtel Payment Bank पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर Airtel Thanks App के माध्यम से Airtel Payment Bank Card बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करना ।
।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
जमाल अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता हमीद अंसारीमंसुर अंसारी उम्र करीब 34 वर्ष पिता मकरूद्दीन अंसारी दोनों सा० मुरलीपहाड़ी थाना मारगोमुंडा
मुकेश दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता रामदेव दास सा० डुमरतर थाना करौंशिबू मंडल उम्र करीब 21 वर्ष पिता गणेश मंडल सा० खिजुरियाटांड़ थाना मारगोमुंडा
राकेश दास उम्र करीब 20 वर्ष पिता रामदेव दास सा० डुमरतर थाना करौं
सूरज कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता रंजीत महरा ग्राम गोबरशाला थाना सारठ
राजेश कुमार दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता गिरिश दास ग्राम चित्तोलोढ़िया थाना कुण्डा सभी जिला देवघर
कुल 07 अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त के पास से जप्त 01 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष 06 अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईल नम्बर / आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal पर शिकायत दर्ज पाया गया है।