देवघर पुलिस ने देवघर जिला के सारठ सोनारायठाढ़ी करौं पालाजोरी पथरौल और सारवां थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 11 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

साइबर आरोपी के पास से 11 मोबाइल और 15 सिम कार्ड को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
जितेन्द्र दास उम्र 30 वर्ष, पिता इश्वरी महरा, ग्राम दुधवाजोरी, पथरड्डा ओ०पी०, थाना सारठ
मेहताब अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता जहांगीर मियां, ग्राम कुरुवा, थाना सोनारायठाढ़ी
डीसी कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता लालदेव दास, ग्राम सरपत्ता, थाना सारवां
रामचन्द्र दास उम्र 22 वर्ष, पिता छतीस दास, ग्राम केनवरिया, थाना करौं
श्रीकांत दास उम्र 24 वर्ष पिता नागो महरा, ग्राम केनवरीया, थारा करौं
निपु कुमार दास उम्र 23 वर्ष पिता हलधर दास, ग्राम चरघरा, थाना सारवां
मसरूद्दीन अंसारी उम्र 24 वर्ष पिता बोदी जमाल अंसारी, ग्राम लखीबाद, थाना पालाजोरी
बिजय कुमार दास उम्र 22 मिथुन कुमार दास उम्र 23 मुकेश कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता स्व० गोपाल दास, ग्राम लेड़वा, थाना पथरौल वर्ष पिता दिलीप दास, ग्राम लेड़वा, थाना पथरौल
धनंजय कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता भुनेश्वर दास, ग्राम खैरवा, थाना सारवां सभी देवघर जिला के हैं।