देवघर पुलिस ने देवघर जिला के कुण्डा थाना अंतर्गत ग्राम नैयाडीह और जसीडीह थाना अंतर्गत ग्राम पैनी में छापेमारी कर कुल 12 साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे पर कैश बैक के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
श्याम सुन्दर दास उम्र 24 वर्ष पिता सागर प्रसाद दास, ग्राम डुमरिया, पथरड्डा ओ०पी०,थाना सारठ
विक्रम दास उम्र 19 वर्ष पिता राजेश दास, ग्राम चकबगजोरा, थाना मधुपुर
अमित कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अनिल मंडल, ग्राम खरगडीहा, थाना मोहनपुर
कुन्दन दास उम्र 28 वर्ष, पिता बैकुण्ठ दास, ग्राम पसिया, थाना मधुपुर
गुलाम जिलानी उम्र 22 वर्ष पिता जियाउल हक, ग्राम चेतनारी, थाना पथरौल
अख्तर अंसारी उम्र 23 वर्ष पिता सलामत अंसारी, ग्राम लतासारे, थाना मोहनपुर
सफाकत अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता सिकन्दर मियाँ
सरफराज अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता दाउद मियाँ
सिराज अंसारी उम्र 20 वर्ष पिता कबीर मियाँ तीनो ग्राम नागादरी, टोला बुढ़ियाबाद,थाना करौं
सूरज कुमार दास उम्र 27 वर्ष, पिता स्व0 महेश्वर दास, ग्राम बिरनिया, थाना देवीपुर
अनिल कुमार दास उम्र 30 वर्ष पिता स्व0 मोहन दास, ग्राम कुरूमटांड, थाना कुण्डा
नितेश कुमार दास उम्र 19 वर्ष पिता – अशोक महरा, ग्राम रानीबांध, थाना सारठ सभी जिला देवघर। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 17 मोबाइल 23 सिम बरामद किया है।