देवघर पुलिस ने देवघर जिला के सारठ सोनारायठाढ़ी पथरौल और मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

साइबर आरोपी के पास से 6 मोबाइल और 11 सिम कार्ड को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
मुकेश महरा उम्र करीब 23 वर्ष पिता कमल महरा सा० रंगा सिरसा थाना पारथरौल
अमित कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता वंशराज यादव सा0 बियाही थाना सोनारायठाड़ी
संदीप कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता दल्लू महरा सा० बास्की, सिमरामोड़ पथरड्डा ओ०पी० थाना सारठ
कुलदीप कुमार दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता गुजन महरा सा० बास्की, पथरड्डा ओ०पी० थाना सारठ
सिकन्द दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता ढिबा महरा सा० बास्की, पथरड्डा ओ०पी० थाना सारठ
राजेश कुमार यादव उम्र करीब 26 वर्ष पिता स्व० सुकदेव यादव सा0 बगडूबा थाना मोहनपुर सभी जिला देवघर