देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है आए दिन साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तारी भी हो रही है ।

देवघर पुलिस ने मधुपुर सारठ और जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने बताया कि ये सभी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं । Dream 11 में पैसा इन्वेस्ट कर लाभ कमाने का झांसा देकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
पप्पु कुमार दास उम्र 21 वर्ष पिता बिष्णु दास सा० कुसमाहा थाना मधुपुर
सुमित कुमार दास उम्र 19 वर्ष पिता अरूण कुमार दास सा० कुसमाहा थाना मधुपुर
समसुल अंसारी उम्र 22 वर्ष पिता खलील अंसारी सा० राणाबांध थाना सारठ
पंकज दास उम्र 25 वर्ष पिता राज कुमार दास सा० सिरसिया थाना देवीपुर
संदीप कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता गौतम दास सा० पतारडीह थाना जसीडीह
सुरज कुमार दास उम्र 19 वर्ष पिता रंजीत दास सा० पतारडीह थाना जसीडीह सभी जिला देवघर, झारखण्डा । गिरफ्तार छः अभियुक्तों में एक अभियुक्तों के पास से 01 मोबाईल नम्बर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष पांच अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईल नम्बर / आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal पर शिकायत दर्ज पाया गया है।