झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber News। देवघर पुलिस ने 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार -

Deoghar Cyber News। देवघर पुलिस ने 6 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar Cyber Crime News पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग (भा०पु०से०) के निर्देशन में 31.08.2025 को 06 (छ) साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इस संदर्भ में गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी कि सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह जंगल के पास कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक / कस्टमर केअर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। तदनुसार वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह जंगल के पास से छापेमारी कर कुल छः साईबर अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि पकड़ाये व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल / सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जी कस्टमर केअर / सरकारी पदाधिकारी बनकर Phone Pe Users को Cash Back का झांसा देकर तथा फर्जी बैंक कस्टमर को Whatsapp के माध्यम से Malicious Link भेजकर उनके खाते में ऑनलाईन Login कर ठगी करते हैं।

गिरफ्तार किए गए साइबर ठग की अपराध शैली निम्न प्रकार हैं :

  • 1. बैंक कस्टमर को Whatsapp के माध्यम से Malicious / Fraud Link भेजकर उनके खाते मेंऑनलाईन Login कर ठगी करना ।
  • 2. फर्जी Phonpe /Paytm Customer Care पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को Cash Back काझांसा देकर Phonpe Gift Card Create करवाकर उसे Redeem कर ठगी करना ।

छापामारी का स्थान – 1. सारवां थाना अंतर्गत दलीरायडीह जंगल

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

  • 1. रंजीत दास, उम्र – करीब 33वर्ष, पे0 – बासकी दास, सा० – दुलीडीह, थाना – मधुपुर
  • 2. तसलीम अंसारी, उम्र करीब 38वर्ष, पिता – सराजुद्दीन मियां, सा० – रघुनाथपुर, थाना- खागा
  • 3. अली हैदर, उम्र-करीब 30 वर्ष, पे० – कासिम अंसारी, सा० – सुगीपहाडी, थाना-पालाजोरी
  • 4. हसमुद्दीन अंसारी, उम्र करीब 20वर्ष, पिता- नाजीर मियां, सा० – जरगढी, थाना – पालाजोरी
  • 5. फरीद अंसारी, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता- नाजीर मियां, सा० – जरगढी, थाना – पालाजोरी
  • 6. विष्णु कुमार दास, उम्र करीब 22वर्ष, पे० – टिपन दास, सा०-करमाटांड, थाना-जसीडीह, सभी जिला – देवघर

Leave a Reply