देवघर पुलिस ने देवघर जिला के मधुपुर, सारठ , खागा सोनारायथाड़ी, मार्गोमुंडा एवं पथरौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 8 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार।

साइबर आरोपी के पास से 8 मोबाइल और 12 सिम कार्ड को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता
पिंटु कुमार दास, उम्र करीब 28वर्ष, पे० – नरेश दास, सा० – कुशाहा, थाना-पथरौल,
भूदेव दास, उम्र – करीब 29 वर्ष, पिता – जगजीवन दास, सा० – माधोपुर, थाना – मधुपुर,
छोटु कुमार राणा, उम्र करीब 23 वर्ष, पे० – जीतन राणा, सा० – सोनारायठाडी, थाना- सोनारायठाढी,
मिराज अंसारी, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0 – मनोवर अंसारी, सा० – रघुनाथपुर, थाना – खागा,उज्जवल कुमार दास, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० – नकुल दास, सा० – चारघरा, थाना-सारवां,
टिंकु कुमार दास, उम्र करीब 23 वर्ष, पे0 – नरेश दास, सा० – कुशाहा, थाना- पाथरौल,
संदीप कुमार दास, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता – किशोर दास, सा० – जयंतीग्राम, थाना – मधुपुर,
दिलीप दास, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता-लोलीन दास, सा० – भैरो, थाना-पथरौल, सभी जिला – देवघर