देवघर पुलिस ने जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल 9 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गए अभियुक्त ऑनलाइन के माध्यम से अलग अलग तरीके से लोगो से पैसे ठगी करने का काम किया करता था।

फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे का कस्टमर केयर बनकर केश बैक के नाम पर, फर्जी विज्ञापन के माध्यम से भोले भाले लोगों से ठगी किया करता था। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोबाइल 20 सिम और 4 प्रतिबिंबित सिम को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सारठ पथरौल पथरड़ा सोनारायठाडी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के है। शिव कुमार दास कुंडारो , विजय कुमार दास बरदेही और शैलेश कुमार दास रंगमटिया तीनों थाना पथरड़ा के वही अनुरंजन कुमार दास क्लहोड़ थाना पथरौल मंसूर मियां पौड़ेया थाना सोनारायठाडी विक्रम दास बभनकुंड थाना सारठ गुलशन कुमार मंडल बराकोला थाना मोहनपुर । तबारक अंसारी और राजेश यादव धनियाडीह थाना करों सभी जिला देवघर के है।