देवघर जिला के पाथरोल थाना अंतर्गत शानि सिमरा गुडू होटल के 50 मीटर पीछे सारठ – मधुपुर मुख्य मार्ग से एक व्यापारी से 223900 (दो लाख तेईस हजार नौ सौ रूपया) एवं OPPO कम्पनी का मोबाईल तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजातों को अपराकर्मियों द्वारा देशी कट्टा देखाकर लूट पाट करने की घटना कारित की गई थी ।

इस संबंध में दिनांक – 23.03.2025 को मो0 शाहबाज आलम उम्र 40 वर्ष पिता मो0 इम्तेयाज अली ग्राम मगहाकाला टोला कजीमगहा थाना जमुआ जिला गिरिडीह द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर पाथरोल थाना कांड सं0 – 36/2025 धारा- 309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । उक्त कांड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर के द्वारा कांड के उद्देभन हेतु टीम का गठन किया गया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर के दिशानिर्देश एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक – 29.03.2025 को जसीडीह थाना अंतर्गत कांड में शामिल (1) प्रदीप राय, उम्र करीब – 30 वर्ष, पिता – सुरेन्द्र राय, सा0 – सिरसाय, थाना- राजधनवार, जिला- गिरिडीह 2. राजू कुमार दास उम्र 22 वर्ष, पे0 देवीन दास, सा0 शंकरी कोठिया थाना जसीडीह जिला – देवघर, 3. दशरथ दास, उम्र करीब – 28 वर्ष, पिता – स्व0 गुडन दास, सा0 – दर्दमारा, थाना- जसीडीह, जिला- देवघर, 4. बबन दास, उम्र करीब – 32 वर्ष, पिता – गोपाल दास, सा0 – नारायणपुर (बाघमारा), थाना- जसीडीह, जिला- देवघर, 5. सुमन कुमार सिंह, उम्र 35 वर्ष पे0 नवल किशोर सिंह सा0 केवाल थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई (बिहार) को जसीडीह थाना अंतर्गत से गिरफ्तार कर लिया गया ।
लूटकांड को अंजाम देने से पहले करता था रेकी
सभी अपराधी सिमरा मोड़ हटिया बाजार में व्यापारियों को रेकी कर लूट – पाट के घटना को अंजाम दिया गया है । पूर्व में भी उक्त सभी अपराधकर्मियों द्वारा पथरड्डा ओ0पी0 अंतर्गत फाईनेंस कम्पनी के कर्मी के साथ भी लूट – पाट की गई थी । जिसमें पथरड्डा ओ0पी0 /सारठ थाना कांड सं0 32/2025, दिनांक – 19.03.2025, धारा – 309(4) बी0एन0एस0 2023 के अंतर्गत दर्ज की गई थी । उक्त सभी अपराधकर्मियों के द्वारा पूर्व में भी लूट – पाट की कई कई घटना को अंजाम दिया गया है ।
झारखंड के अलावा बिहार के अपराधी शामिल
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1 दशरथ दास, उम्र करीब – 28 वर्ष, पिता – स्व0 गुडन दास, सा0 – दर्दमारा, थाना- जसीडीह, जिला- देवघर ।
अपराधिक इतिहास 1. जसीडीह थाना कांड सं0 – 357/19, दिनांक – 19/06/2019, धारा – 392 भा0द0वि0, 2 . जसीडीह थाना कांड सं0 14/19, दिनांक 28.06.2019, धारा – 382/34 भा0द0वि0, 3.देवीपुर थाना कांड सं0 31/19, दिनांक 03.07.2019, धारा – 379 भा0द0वि0, 4.सोनारायठाढ़ी थाना कांड सं0 23/19, दिनांक 03.07.2019, धारा – 394 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a , 26/27/35 आर्म्स एक्ट, 5.देवीपुर थाना कांड सं0 40/19, दिनांक – 01.04.2019, धारा – 379/356 भा0द0वि0, 6.देवीपुर थाना कांड सं0 101/19, दिनांक – 06.06.2019, धारा – 379/356 भा0द0वि0, 7.देवीपुर थाना कांड सं0 06/19, दिनांक – 21.01.2019, धारा – 392 भा0द0वि0, 8.देवीपुर थाना कांड सं0 12/19, दिनांक – 30.01.2019, धारा – 379/356 भा0द0वि0 , 9.देवीपुर थाना कांड सं0 135/18, दिनांक – 21.10.2018, धारा – 379/356 भा0द0वि0, 10.मोहनपुर थाना कांड सं0 200/24, दिनांक 19.10.2024, धारा – 309(6) बी0एन0एस0, 11. चंदन थाना कांड सं0 14/19, दिनांक 12.12.2021, धारा – 25(1-b)a आर्म्स एक्ट ।
2. बबन दास उर्फ शिवनरायाण दास, उम्र करीब – 32 वर्ष, पिता – गोपाल दास, सा0 – नारायणपुर (बाघमारा), थाना- जसीडीह, जिला- देवघर । अपराधिक इतिहास – 1. जसीडीह थाना कांड सं0 181/16, दिनांक – 02.09.2016, धारा – 452/323/386/341/34 भा0द0वि0 । , 2.जसीडीह थाना कांड सं0 131/16, दिनांक 26.09.2016, धारा – 392 भा0द0वि0 । 3.जसीडीह थाना कांड सं0 221/19, दिनांक -03.05.2019 , धारा – 394 भा0द0वि0 । 4.जसीडीह थाना कांड सं0 127/19, दिनांक -08.08.2019, धारा – 392 भा0द0वि0 । 5.जसीडीह थाना कांड सं0 111/19, दिनांक -02.06.2022, धारा – 392 भा0द0वि0 । 5.नगर थाना देवघर कांड सं0 614/23, दिनांक -05.11.2023, धारा – 25(1-B)a, 26, 35 Arms act. ।
3. प्रदीप राय, उम्र करीब – 30 वर्ष, पिता – सुरेन्द्र राय, सा0 – सिरसाय, थाना- राजधनवार, जिला- गिरिडीह । अपराधिक इतिहास – 1. तिलैया थाना कांड सं0 284/23, दिनांक – 10.04.2024, धारा – 395/412 भा0द0वि0 । , 2.कोडरमा थाना कांड सं0 212/23, दिनांक 30.05.2023, धारा – 392 भा0द0वि0 । 3.ढाब थाना कांड सं0 06/22, दिनांक – , धारा – 392 भा0द0वि0 । 4.जसीडीह थाना कांड सं0 264/23, दिनांक -, धारा – 384/386/307/308/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट । 5.सरिया थाना कांड सं0 02/23, दिनांक -, धारा – 379 भा0द0वि0 ।
4. राजू कुमार दास उम्र 22 वर्ष, पे0 देवीन दास, सा0 शंकरी कोठिया थाना जसीडीह जिला – देवघर । अपराधिक इतिहास – 1.जसीडीह थाना कांड सं0 326/21, दिनांक -21.10.2022, धारा – 342/323/506/34 भा0द0वि0 एवं 12 पोक्सो एक्ट । 2.जसीडीह थाना कांड सं0 389/22, दिनांक -07.11.2022, धारा – 379 भा0द0वि0 ।
5. सुमन कुमार सिंह, उम्र 35 वर्ष पे0 नवल किशोर सिंह सा0 केवाल थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई (बिहार) । अपराधिक इतिहास – 1. जसीडीह थाना कांड सं0 35/14, दिनांक – 09.02.2014, धारा – 397/411 भा0द0वि0 । , 2.जसीडीह थाना कांड सं0 324/18, दिनांक 03.08.2019, धारा – 392 भा0द0वि0 । 3.जसीडीह थाना कांड सं0 314/19, दिनांक -07.08.2019 , धारा – 382/34 भा0द0वि0 । 4.जसीडीह थाना कांड सं0 127/19, दिनांक -08.08.2019, धारा – 392 भा0द0वि0 । 5.जसीडीह थाना कांड सं0 02/15, दिनांक -03.12.2019, धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 । 6.नगर थाना देवघर कांड सं0 49/18, दिनांक – , धारा –पी0/डब्लू, 7.देवीपुर थाना कांड सं0 120/18, दिनांक – 17.09.2019, धारा – 392/411 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट । 8.देवीपुर थाना कांड सं0 135/18, दिनांक – , धारा – 379/356 भा0द0वि0 । 9.देवीपुर थाना कांड सं0 101/19, दिनांक – 06.06.2019, धारा – 379/356 भा0द0वि0, 10.देवीपुर थाना कांड सं0 40/19, दिनांक – 01.04.2019, धारा – 379/356 भा0द0वि0 ।
बरामद समान एक देशी कट्टा एवं एक देशी पिस्टल । कांड में प्रयुक्त चार मोबाईल लुटी गई पैसा में 3200/- (बत्तीस सौ रूपया)घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल