देवघर पुलिस ने देवघर जिला के सारठ बुढ़ई मोहनपुर एवं देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 9 साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे पर कैश बैक के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पतामुन्ना कुमार दास डब्लू दास ललन कुमार दास मोहमद असरद तीनों सारठ थाना क्षेत्र के चरमरा और पिंडारी के है वही विजय कुमार मंडल बुढ़ई थाना क्षेत्र के रोशन कुमार मुकेश कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका के लालन कुमार दास और मिथुन दास देवीपुर थाना क्षेत्र के बसवारिया गांव के है । सभी देवघर जिला के है। गिरफ्तार 9 अभियुक्तों के पास से 11 मोबाइल और 10 सिम कार्ड को और 2 प्रतिबिंबित सिम कार्ड और 5 लाख 10 हजार 500 रुपया बरामद किया है।