झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber Crime। देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5 लाख 10 हजार 500 रुपया के साथ 9 साइबर आरोपी गिरफ्तार -

Deoghar Cyber Crime। देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5 लाख 10 हजार 500 रुपया के साथ 9 साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने देवघर जिला के सारठ बुढ़ई मोहनपुर एवं देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 9 साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे पर कैश बैक के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पतामुन्ना कुमार दास डब्लू दास ललन कुमार दास मोहमद असरद तीनों सारठ थाना क्षेत्र के चरमरा और पिंडारी के है वही विजय कुमार मंडल बुढ़ई थाना क्षेत्र के रोशन कुमार मुकेश कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका के लालन कुमार दास और मिथुन दास देवीपुर थाना क्षेत्र के बसवारिया गांव के है । सभी देवघर जिला के है। गिरफ्तार 9 अभियुक्तों के पास से 11 मोबाइल और 10 सिम कार्ड को और 2 प्रतिबिंबित सिम कार्ड और 5 लाख 10 हजार 500 रुपया बरामद किया है।

Leave a Comment