WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

Deoghar Accident News मंगलवार सुबह 7:30 बजे एक स्कूल बस तेज रफ्तार से बाजला चौक से बंपास टाउन की और जा रही थी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण एक बाप बेटे जो स्कूटी पर से जा रहे था। बस वाले ने रौंद दिया साथ ही एक टोटो वाले को भी रौंदा इतनी में बांपस टाऊन की ओर से आ रही है एक कार में भी टक्कर मार दी, घटना में यह स्कूटी सवार आलोक कुमार सिंह जो करनीबाग के रहने वाला था उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बच्चे की हालत नाजुक है । जिसे सदर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है ।आपको बता दें स्कूल बस में 31 से 32 बच्चा सवार था। अगर कार वाला सामने नहीं आता तो कुछ ही दूर पर नाले में बस गिर जाती और इससे भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । कार में सवार व्यक्ति ने पूरी घटना के बारे में बताया और कहा कि पूरी तरह से बस वालों की लापरवाही थी।