देवघर जिले में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा सयुंक्त रूप से 04.05.2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ए.एस कॉलेज, देवघर कॉलेज व पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रिखीया में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एन0टी0ए0 द्वारा जारी दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन, पारदर्शिता से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम के अलावा परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के साथ अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, पेयजल, सीसीटीवी, शौचालय व बिजली व्यवस्था की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आगे उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या नकल की घटना न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही धारा 144 के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है। इसके अलावे जिले के 05 परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, वरीय अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।