झारखंड की आवाज

डोभा निर्माण में अनियमितता ग्रामीण की शिकायत पर उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश -

डोभा निर्माण में अनियमितता ग्रामीण की शिकायत पर उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत कैराबांक पंचायत में “डोभा निर्माण में जेसीबी के हो रहे उपयोग के साथ मनरेगा योजना में कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कार्य कराये जाने संबंधी ग्रामीणों के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अभिलेखीय जाँच हेतु समिति का गठन किया गया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साथ ही तीन सदस्यीय समिति स्थलीय जांच के पश्चात सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच कर स्पष्ट मन्तव्य सहित दोषियों को चिन्हित करते हुए जाँच प्रतिवेदन 03 दिनों के अन्दर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करेंगे, ताकि नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा है कि जिला, प्रखंड व पंचयात स्तर पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी तरह की कोताही और अनियमितता पाए जाने पर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सभी सहयोगात्मक रवैया अपनायें।

Leave a Comment