
Deoghar झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के दिव्यांग बच्चो के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर सह अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवघर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवघर के सचिव संदीप निशित बारा चीफ LADC सज्जन कुमार मिश्र के साथ स्पष्टीक दिव्यांग आवसीय विद्यालय एवं अनाथालय चुल्हिया मोहनपुर पहुँच कर दिव्यांग बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किए । बच्चों के रहने खाने पीने आदि का निरीक्षण किया गया। दिव्यांग बच्चों से संवाद स्थापित कर बच्चों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट आदि का वितरण किए। और वैसे सभी दिव्यांग बच्चे जिनका दिव्यांग प्रमाणपत्र अभी तक नही बना है । सभी को चिन्हित किया गया, जिससे उन्हें सरकारी सविधाएँ मुहैय्या कराया जा सकेगा। साथ ही योजना के तहत अनाथ बच्चों के आधार कार्ड बनने के प्रगति का जायजा लिए जिसमे उन्हें बताया गया कि सभी बच्चों जिसकी संख्या 12 है का आधार कार्ड बनने ली प्रक्रिया में EKYC और पंजीकरण हो चुका है।