झारखंड की आवाज

Deoghar में बस हादसे में मरे कांवरियों को DLSA दिलाएंगे MACT Act के तहत मुआवजा -

Deoghar में बस हादसे में मरे कांवरियों को DLSA दिलाएंगे MACT Act के तहत मुआवजा

Deoghar Bus Accident News। देवघर में बस और ट्रक में जोरदार टक्टर से 5 कांवरियां और एक बस ड्राइवर की मौत हो गई। और 23 कांवरियां गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका इलाज देवघर सदर अस्पताल और देवघर एम्स में चल रहा है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
देवघर एम्स में घायल कांवरियां से बातचीत करते डालसा के सचिव और टिम के सदस्य

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह – अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर एवं झालसा के निर्देशानुसार मंगलवार को देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया मोड़ में हुए हादसे के शिकार मरीजों से मिलने के लिए बुधवार को डालसा के सचिव तथा DLSA की टीम AIIMS पहुंचे। देवघर एम्स (Deoghar Aiims) में कुल 9 घायलों को लाया गया था। जिनमें से ईलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई । इलाजरत सभी घायल 8 कांवरियां से बारी बारी से मिले । उनका ट्रिटमेंट एम्स में सुचारू रूप से हो रहा है। उन्हें आर्थिक सहायता पहले ही जिला प्रशासन द्वारा दी जा चुकी है । उन्हें विधिक सहायता प्रदान की गई तथा MACT ACT के प्रावधानों के तहत केस करने के विषय में जानकारी दी गई एवं डॉक्टरों को घायलों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए कहा गया। उनको कैसे फाइल करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा अधिवक्ता दिए जाने की जानकारी दी गई।

Mact Act के तहत मृत्यु होने पर 5 लाख घायलों को 2.5 लाख

मोटर वाहन मोटर वाहन अधिनियम (MACT Act) के तहत, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये और गंभीर चोट लगने पर 2.5 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है। और यदि वाहन का पता नहीं चलता है, तो हिट-एंड-रन मामले में सरकार 2 लाख रुपये का मुआवजा देती है। दुर्घटना के सबूत, जैसे कि एफआईआर, चिकित्सा रिपोर्ट, आदि प्रस्तुत करने होते हैं। यदि दावा स्वीकार कर लिया जाता है, तो बीमा कंपनी या वाहन मालिक को मुआवजा देना होगा।

झारखंड सरकार की और से एक लाख रुपया देने की घोषणा की है

घटना के बाद झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल और देवघर एम्स में जाकर घायलों और मृतक के परिजनों से मुलाकात की और हाल चाल जाना और मुफ्त में ईलाज की बात कही । साथ ही मृतक के परिवार को एक एक लाख रुपया आपदा विभाग से सहायता राशि और घायल को बाबा मंदिर कल्याण कोष से 20 20 हजार रुपए देने की घोषणा की ।

बिहार सरकार ने दो दो लाख देने की घोषणा की

इस बस दुर्घटना में मृतक और घायलों में ड्राइवर को छोड़कर सभी बिहार के रहने वाले हैं। मृतक बस ड्राइवर झारखंड के देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकरमा का रहने वाला था। इस दुखद दुर्घटना में मरे हुए कांवरियां के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो – दो लाख रुपया आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है ।

मौके पर मृतक कांवरियां और ड्राइवर का नाम पता

  • समदा देवी 38 वर्ष (महिला) तारेगणा पटना बिहार
  • सुमन कुमारी 30 वर्ष ( महिला) गया जी बिहार
  • दुर्गावती देवी 45 वर्ष (महिला) कराजी पश्चिम चंपारण बिहार
  • सुभाष तुरी 30 वर्ष(पुरुष ) चकरमा देवघर झारखंड

अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत

  • शिवराज 17 वर्ष (पुरुष ) ख़जमा वैशाली बिहार
  • देवकी प्रसाद 45 वर्ष (पुरुष) तारगेना पटना बिहार

Leave a Comment