
देवघर-स्कूल बस की चपेट में आए बच्चे के पिता की मौत के मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आजसू नेता ध्रुव प्रसाद साह ने कहा है कि सुबह देवघर के बॉम्पास टाऊन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया। एक पिता जो रोज़ की तरह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जाते थे, एक बेकाबू बस ने उन्हें कुचल दिया।यह हादसा सिर्फ एक मानव त्रासदी नहीं है,बल्कि हमारे सिस्टम की घोर लापरवाही की एक मिसाल बन चुका है।मंगलवार सुबह लगभग 7:45 के आस पास,सेंट जेवियर्स स्कूल की एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर चल रहे टोटो को घसीटते हुए,स्कूटी से एक व्यक्ति (इंजीनियर आलोक कुमार सिंह) अपने मासूम बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।

बस के गंभीर टक्कर ने उस व्यक्ति की जान ले ली। एक कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी गाड़ी को सामने अड़ा दिया,जिससे बस की रफ्तार रुक गई और कई अन्य बच्चों व अभिभावकों की जान बच गई।हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उससे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की मांग की। लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि ड्राइवर के पास न तो आधार कार्ड था,न ही ड्राइविंग लाइसेंस। चश्मदीदों की मानें तो ड्राइवर की उम्र भी बेहद कम थी।यह न केवल गैरकानूनी है,बल्कि स्कूल और ट्रांसपोर्ट एजेंसी की लापरवाही का गंभीर उदाहरण है। आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने जिला प्रशासन से मांग कि है जल्द से जल्द दोषियों कार्रवाई करें।साथ ही जिले के सारे स्कूलों की गाड़ी के पेपर एवं ड्राइवर का पेपर का जांच किया जाए नहीं तो आजसू पार्टी इसके लिए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।