
देवघर कोई अगर 69 वर्ष की उम्र में भी रक्तदान कर रहें हैं,तो निश्चित रूप से यह एक मिसाल है। इसी क्रम में चकाई निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा ने देवघर के ही एक मरीज के लिए रक्तदान कर उनके जीवन रक्षा में अपनी महती भूमिका निभाई है। जहां इस उम्र में लोग रक्तदान के नाम मात्र से घबड़ाते है। वहीं श्री सिन्हा ने उत्साह के साथ रक्तदान किया है। मौके पर प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा और क्या महान दान हो सकता है। मन मे मदद करनें की जज्बा होनी चाहिए किसी की मदद में उम्र को कभी आड़े आनें नहीं दूंगा और जब तक जिस्म में ताकत है जरूरत मंद को अवश्य रक्तदान करूंगा।बहरहाल श्री सिन्हा के इस नेक कार्य की प्रशंसा हो रही है। वहीं मौके पर समीर मिश्रा ने कहा कि देवघर के एक मरीज को खून की बहुत जरूरत थी, प्रदीप कुमार सिन्हा से संपर्क किया,तो वे रक्तदान के लिए तैयार हो गए।