हजारीबाग में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं यही वजह है कि आज दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच एक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में पल्सर सवार नकाबपोश दो अपराधी अचानक से पहुंचे और ताबड़तोड़ सात राउंड गोली फायरिंग कर दिया।

इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन दुकान के सामने लगे शीशे में गोली लगी इस घटना से व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है । साथ-साथ यहां लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाल रही है बताते चले की इस प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसाय दुकान से महज सौ मीटर की दूरी पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल का आवास है इतना ही नहीं महज पांच सौ से सात सौ मीटर की दूरी पर सदर थाना अवस्थित है। ऐसे में दिनदहाड़े शहर के बीचो-बीच गोली चलना एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। तो वहीं दूसरी तरफ निश्चित रूप से यह बताता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं गौरतलब है । कि अभी हाल के दिनों में ही हजारीबाग में नए एसपी के रूप में अंजनी अंजन पदभार संभाला है । लिहाजा एक बार कह सकते हैं कि नए एसपी के लिए भी हजारीबाग में अपराधियों से निपटने की एक बड़ी चुनौती आज सामने आई है बहरहाल अब इस घटना में देखना होगा कि पुलिस अपराधियों तक कब तक पहुंच पाती है । और पूरे मामले के पीछे की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।