निरसा वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर निरसा स्थित एमपीएल अधीनस्थ विभिन्न कंपनियों के मजदूरों ने प्रबंधन के साथ वार्ता की परंतु वार्ता सकारात्मक नहीं होने के कारण

मजदूरों ने अनिश्चितकालीन गेट जाम करने का फैसला लिया जानकारी देते हुए बताया गया कि मजदूरों की वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर एमपीएल प्रबंधन, सांसद महोदय एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित उपायुक्त धनबाद को पत्राचार किया गया धनवाद सांसद महोदय ने एमपीएल प्रबंधन से दूरभाष द्वारा बैठक करने का समय लिया और आज हम लोगों ने प्रबंधन के साथ वार्ता की लेकिन प्रबंधन के जो प्रतिनिधि आए वह सकारात्मक वार्ता नहीं कर पाए जिस कारण हम लोगों ने यह फैसला लिया है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से हम लोग एमपीएल का गेट जाम कर देंगे जिसकी पूरी जवाब एमपीएल प्रबंधन की होगी और जब तक वार्ता सकारात्मक नहीं होगी तब तक गेट जाम रहेगा ।