झारखंड की आवाज

Jamshedpur News। चांडिल डैम का फाटक अचानक खोलने से घरों में घुसा पानी भारी नुकसान -

Jamshedpur News। चांडिल डैम का फाटक अचानक खोलने से घरों में घुसा पानी भारी नुकसान

जमशेदपुर बीते दिनों चांडिल डैम का फाटक अचानक रातों-रात खोल देने से जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में इमाम नगर, रामनगर, संजीवनी पथ और हनुमंत नगर जैसे कई इलाकों में नीचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गई थी नदी का पानी तेज़ी से बस्तियों में घुस गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया और भारी नुकसान हुआ।स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले से ही श्याम नगर स्थित पूर्व अस्थायी बांध बनाया गया था। इस कार्य के लिए इलाके के नागरिकों ने 20 जून 2025 को उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी, इसके बावजूद भी सुरक्षा के उचित इंतज़ाम समय पर नहीं किए गए।स्थानीय निवासी श्याम नगर, रामनगर, संजीवनी पथ और हनुमंत नगर के लोगों का कहना है कि डैम का गेट बिना पूर्व सूचना खोले जाने से अचानक नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन घरों का कीमती सामान, ज़रूरी दस्तावेज़ और राशन पूरी तरह बर्बाद हो गया।प्रभावित लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से राहत राशि और मुआवजा जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। साथ ही, भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए उचित योजना और अलर्ट सिस्टम की मांग की गई है। जिसमें प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई केवल सरकार की सहायता से ही संभव है।

Leave a Comment