झारखंड की आवाज

दुमका उपायुक्त ने ग्रामीण जनता को बैंक के योजनाओं से जुड़ने का किया अपील -

दुमका उपायुक्त ने ग्रामीण जनता को बैंक के योजनाओं से जुड़ने का किया अपील

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत गोलबंधा पंचायत प्रांगण में जनता दरबार सह जन संवाद सह वित्तीय समावेशन एवं संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ,प्रमुख बासुदेव टुडू, विधयक के प्रतिनिधि के रूप में निशित वरण गोलदार,बीडीओ मो अजफर हसनैन ,सीओ रंजन यादव,मुखिया मीनू मरांडी एवं एलडीएम ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर किया। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से सरकार आपके के द्वार तक पहुँच रही है ताकि आपकी समस्याओं का समाधान नियमानुसार और त्वरित रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों का अब तक बैंक खाता नहीं खुला है, वे इस शिविर के माध्यम से खाता खुलवाकर वित्तीय सेवाओं से जुड़ सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसे योजनाओं के अंतर्गत सिर्फ 436 एवं 20 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है, जिससे किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। कहा कि सभी प्रखंडों में 30.9.25 तक वित्तीय समावेशन एवं संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है,जहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह शिविर मुख्यतः वित्तीय सेवाओं से वंचित लोगों को जोड़ने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।

Leave a Comment