दुमका मईया योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज़ महिलाओं ने जरमुंडी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर किया जमकर हंगामा ।

इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों ने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मईया सम्मान योजना के लाभ से वे लोग अब तक वंचित हैं। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भी किया लेकिन मईया योजना की राशि अब तक उनके बैंक खातों में नहीं पहुंची है।
कई बार बैंकों का चक्कर लगाया लेकिन सरकार की ओर से खाते में राशि भेजी ही नहीं गई है। कई महिलाओं ने बताया कि अब तक उन्हें एक बार भी राशि नहीं मिली है।महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन चुनाव गुजर जाने के बाद उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। मईया सम्मान राशि से वंचित महिलाएं राशि नहीं मिलने के कारणों की जानकारी लेने के लिए भारी संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंची और प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया। महिलाओं के भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस बुलाया गया तब जाकर महिलाओं को समझा बुझा कर वापस भेजा गया।यहां बता दे कि झारखंड सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लागू की गई मईया सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक माह ढाई हजार रुपए दिए जा रहे हैं लेकिन बहुत सी लाभुक महिलाएं इस योजना से अब तक वंचित है तथा बहुतों का नाम काटा गया है जिससे नाराज महिलाएं सरकार के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट करने प्रखंड कार्यालय पहुंची थी।