दुमका मुफ्फसिल थाना प्रभारी को सुचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरटंगा केवटपाडा में एक दुकान में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री की जा रही है।

सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, दुमका के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका श्री विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में ग्राम मोरटंगा केवटपाडा स्थित अनिल चौरसिया के किराना दुकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया हुआ। जिसे विधिवत जप्त किया गया व अवैध गांजा के कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दुमका (मु०) थाना कांड सं0-49/2025 दि0-20.03.2025 धारा-20 NDPS Act दर्ज किया गया है।बरामद समानों की विवरणी-1600 ग्राम अवैध गांजा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल चौरसिया उम्र 55 वर्ष पिता स्व० शिवनरायण चौरसिया अभिषेक कुमार उम्र 18 वर्ष पिता- अनिल चौरसिया दोनो सा०- केवटपाडा मोरटंगा रोड, थाना- मुफ्फसिल जिला- दुमका