झारखंड की आवाज

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन , सीएम हेमंत ने कहा ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा.. -

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन , सीएम हेमंत ने कहा ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा..

Ranchi झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को 9 बजे तक रांची एयरपोर्ट लाया जाएगा।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निधन पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात पहुंचा है। राज्य ने एक संघर्षशील नेता और आदिवासी समाज ने अपना सच्चा हितैषी खो दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने एक स्तंभ को खोया है। मैं उन्हें केवल एक वरिष्ठ नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिभावक के रूप में देखता था। वे मुझे हमेशा स्नेह से “छोटा भाई” कहकर बुलाते थे। उनके साथ बिताए पल, उनका मार्गदर्शन, और उनका आत्मीय व्यवहार हमेशा मेरी स्मृतियों में रहेगा।उनका सादा जीवन, स्पष्ट सोच और जनता के प्रति निष्ठा हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक उदाहरण है। उनका जाना न केवल मेरे लिए, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

Leave a Reply