
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री सुक्ष्म ऋण योजना के तहत अनुसूचित जनजाति से 02, पिछड़ा वर्ग जाति हेतु 42, अल्संख्यक 113 एवं अनुसूचित जाति हेतु 33 कुल 190 लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया गया। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई है ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में नौजवानों को रोजगार देने के लिए 25 लाख तक के लोन-ऋण का प्रावधान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से किया गया है, जिसमे 40% तक अनुदान भी राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं। साथ ही इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन पर किसी गारंटी की जरूरत नहीं है। इसके लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है।