लोहरदग़ा जिले में हाथियों आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर कैरो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने कहर बरपाया है। मंगलवार 13 मई की देर रात थाना क्षेत्र के हनहट में हाथियों ने हमला कर एक व्यक्ति को मौत की घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार हनहट गांव निवासी गफ्फार अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सगीर अंसारी अपने खेत मे पानी पटा रहा था तभी हाथियों। हाथियों ने पटक पटक कर मार डाला। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हाथी द्वारा किये गए हमले से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ज्ञात हो कि जीले के अलग अलग गांवो में लंबे समय से आए दिन जंगली हाथियों का समूह विचरण करते रहता है, और लोगों के घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते रहे है। पिछले चार- पांच माह से झुंड से बिछड़ा एक हाथी उत्पात मचा रहा है।