
Gumla News Today गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के लवादाग सखुआटोली गांव में पुलिस झरखण्ड जगुआर व जेजेएमपी के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गया मुठभेड़ में पुलिस ने जेजेएमपी के सबजोनल कमाण्डर दिलीप लोहरा समेत 3 नक्सली मारे गए पुलिस ने मौके से एक-एक-47 दो इंसान राइफल हुआ एक 315 बोर का राइफल बरामद किया वही मौके से अन्य नक्सली भाग निकले पुलिस के द्वारा पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है बताया जाता है कि जेजेएमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये मौके पर जुटे थे जिसकी सूचना गुमला पुलिस को मिल गयी पुलिस ने झारखंड जगुआर के साथ मौके पर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस के द्वारा जवबी फायरिंग की गयी दोनों ओर से करीब आधा घंटा मुठभेड़ चली जिसके नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गये पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाये जाने पर 3 नक्सलियों का शव बरामद किया।