
हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।
हजारीबाग झारखंड में चल रहे नक्सल अभियान में पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है. हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में एक करोड़ के इनामी सहित तीन नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. पुलिस मुख्यालय सूत्रों के द्वारा तीनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. सर्च अभियान में तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से तीन एके-47 भी बरामद किए गए हैं.
कौन-कौन मारा गया
हजारीबाग पुलिस एवं कोबरा की टीम के द्वारा संयुक्त अभियान के क्रम में गोरहर थाना क्षेत्र में भा0क0पा0 माओवादी के तीन टॉप उग्रवादी मारे गए हैं जो इस प्रकार है..*
- सहदेव सोरेन, केंद्रीय कमेटी मेंबर, इनाम 01 करोड़
- रघुनाथ हेंब्रेम, झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर, इनाम 25 लाख
- बिरसेन गंझू मारा गया, जोनल कमेटी मेंबर, इनाम 10 लाख 4. तीन एके 47 एवं अन्य वस्तुएं बरामद किया गया है
वर्तमान में अभी भी सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अगले दो से तीन घंटे में आप सभी को सूचित कर दी जाएगी।
केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश
झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर रघुनाथ हेंब्रम, जिस पर 25 लाख इनाम रखा गया था.
कमेटी मेंबर और 10 लाख का इनामी वीर सेन गंझू।