देवघर जिला के सारठ में उच्च विद्यालय बेलवरना में नवसाक्षरों की हुई परीक्षा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों की परीक्षा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में आयोजित की गई।
WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

08 पुरुष एवं 07 महिलाओं समेत कुल 15 नव साक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। केन्द्राधीक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि शत् प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के निरक्षरों को साक्षर करने को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका में कुल तीन भागों में विभक्त किया गया है। भाग -क पढ़ना 50 अंक, भाग – ख लिखना 50 अंक तथा भाग -ग संख्यात्मक 50 अंक। कुल 150 अंको की परीक्षा ली गई। मौके पर विरीक्षक विश्वनाथ पंडित, राजेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।