देवघर सत्र 2025-27 के लिए संप चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर की कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन।

संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर की 2025–27 सत्र के लिए नव-निर्वाचित कार्यकारिणी समिति का गठन 29 जून की देर रात सम्पन्न मतदान प्रक्रिया के बाद कर लिया गया है।निर्वाचन समिति के अध्यक्ष विभूति ठाकुर एवं सह-अध्यक्ष बजरंग बथवाल और डॉ. आलोक कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न चुनाव प्रक्रिया के पश्चात समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गई।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं
अध्यक्ष (President): गोपाल कृष्ण शर्मामहासचिव (Secretary): निरंजन कुमार सिंह
उपाध्यक्ष (Vice President): जितेश राजपाल संजय कुमार बंका पीयूष जायसवाल
संयुक्त सचिव (Joint Secretary): पंकज कुमार भलोटिया
कोषाध्यक्ष (Treasurer): सर्वेश कुमार मोदी
कार्यकारिणी सदस्य (Executive Members): पंकज कुमार सुल्तानिया लक्ष्मण भाई पटेल विवेक अग्रवाल ध्रुव केजरीवाल नितेश बथवाल कनिष्क कश्यप आलोक ऋषिराज कुमार सिंह
निर्वाचन समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में पूरी की गई। समिति ने सभी सदस्यों और उम्मीदवारों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की और चेंबर को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दिखाई। संप चेंबर के नए अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि नई टीम मिलकर व्यापारिक समुदाय के हितों के लिए संगठन को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाएगी।