साहेबगंज मालदा रेल खंड के साहिबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस द्वारा भारी मात्रा में जाली भारतीय करेंसी को पकड़ा के साथ दो लोगों को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि रेलवे के पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देश पर हमलोगों ने जांच अभियान चलाया और सभी संदिग्ध व्यक्ति की जांच किया इसी दौरान दो युवक से जांच पड़ताल किया तो नकली नोटों के कारोबार में संलिप्तता की बात सामने आई। पुलिस ने कहा कि पहले भी जाली नोटों का कारोबार इस रास्ते से किया जाता रहा है अभी भी जाली नोटों का व्यापार जारी हैं। साहिबगंज जिला का उधवा, राजमहल और बारहरवा हमेशा से जाली नोट के कारण चर्चा में रहा हैं।

बरहरवा रेल पुलिस ने बीती रात जाली नोटों का बड़ा खेप पकड़ा हैं। जिसमे 4 लाख 12 हजार नोट हैं। सभी 500-500 के नोट हैं। इस मामले में पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने कहा कि पश्चिम बंगाल के फरक्का से पंजाब तक इन तस्करों का सिंडिकेट बना है और नकली नोटों का काम कर रहा है । भूदेश्वर उराव बारहवां जी आर पी के अधिकारी ने कहा कि एक लाख रुपए में ये लोग दो लाख रुपए का नकली नोट देते हैं और इस तरह से जाली नोटो का काम करते हैं।