देवघर राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आज अंतिम दिन कई मशहूर बॉलीवुड गायक भजन राजस्थानी लोक नृत्य उड़ीसा पारंपरिक नृत्य और संथाली पारंपरिक नृत्य का आयोजन होने जा रहा है ।

देवघर तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का आगाज हो चुका है आज अंतिम दिन है और आज देश के जाने माने मशहूर कवाली गायक के बेटे और हिन्दी, बंगाली, उड़िया,तमिल और तेलगु भाषा के पार्श्वगायक जावेद अली का भी कार्यक्रम होने जा रहा है। जावेद अली एक भारतीय पार्श्वगायक है और बहुत ही कम समय में बहुत अधिक ख्याति प्राप्त की है जावेद की जर्नी साल 2000 से शुरू हुई है।
जावेद अली का लोकप्रिय गाना
जावेद हिंदी फिल्मों में गाने गा रहे हैं। इन्होंने 2006 में लोकप्रिय गाने एक दिन तेरी यादों में जो कि नक़ाब फ़िल्म का गाना था तथा 2008 में बनी जोड़ अकबर का गाना जश्न-ऐ-बहारान भी काफी लोकप्रिय हुआ था। जावेद अली 2011 में ज़ी टीवी पर चलने वाले सा रे गा मा पा लिटल चैम्प्स में जज भी रह चुके है। हाल ही में इन्होंने वज़ीर फ़िल्म में मौला गाना गाया है।
कार्यक्रम का टाइम टेबल
कलबेलिया राजस्थानी लोक नृत्य अपराह्न 4 : 00 बजे से
अजित मनोज भजन अपराह्न 5:00 बजे से
रमीन्द्र खुराना ओडिसी पारंपरिक नृत्य अपराह्न 5:30 बजे से
संथाली पारंपरिक नृत्य कुनामी ओपेरा द्वारा संध्या 6 :00 बजे से जावेद अली मशहूर बॉलीवुड गायक संध्या 7 : 00 बजे से

आज शाम 7 बजे मशहूर बॉलीवुड गायक जावेद अली का कार्यक्रम देवघर के कमल कांत नरौने ( के के एन स्टेडियम ) में होने जा रहा है।