झारखंड की आवाज

विभाग की उदासीनता के खिलाफ किसान का अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह शुरू -

विभाग की उदासीनता के खिलाफ किसान का अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह शुरू

किसान आंदोलन लातेहार में किसानों का चटुआग डैम के पानी में खड़े होकर आंदोलन कर रहे हैं किसान

लातेहार किसानों ने अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है, टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण चालु कराने समेत कई मांगों को लेकर चटुआग डैम के पानी में किसान खड़े होकर आंदोलन कर रहे हैं।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महिलाएं भी हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ डैम में खड़ी हो गई हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज व बंद पड़े फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं की जाती है तो किसान जल समाधि लेने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की होगी। आंदोलन में शामिल सभी किसान केंद्र और राज्य सरकार तथा रेलवे विभाग से टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का नए प्राक्कलन की स्वीकृति देकर टेंडर कराकर इसका निर्माण कार्य शुरू करने, फ्लाई ओवरब्रिज की अधिग्रहित भुमि एवं मकान का पुनर मुल्यांकन कर मुआवजा राशि बढ़ाकर रैयतों को भुगतान करने, टोरी जंक्शन के पश्चिम में बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू करने, टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, टोरी के पूर्वी, टोरी – महुआमिलान स्टेशन के बीच भंडारगढ़ा – परसाही आने जाने वाले रास्ते पर रेलवे पोल संख्या 182/28 एवं 182/29 के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने समेत कई मांग कर रहे हैं ।

ठंडे पानी के बीच खड़े किसानों ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टोरी – चंदवा का फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास दिनांक 03 अप्रैल 2021 को किया इसके बाद इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, शिलान्यास हुए 04 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके निर्माण नहीं होने से टोरी रेलवे क्रॉसिंग की जाम से लाखों ग्रामीण प्रत्येक दिन बुरी तरह त्रस्त हैं। साथ ही किसानों को मंडी जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है इस कारण फलों और सब्जियों को मंडी तक नही लेकर जाते है

Leave a Comment