
दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र से नौ महीने से लापता महिला शेम्पू खातून का श”व कुएं से बरामद हुआ है। उसके पिता ने गांव के ही बाबू मोहली, जो शेम्पू का दोस्त था, उसके खिलाफ अपहरण के तहत मामला दर्ज कराया था। पुलिस लगातार शेम्पू खातून की तलाश कर रही थी, आखिरकार पुलिस ने मामले पर से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने शेम्पू खातून का शव कुएं से बरामद किया है। पुलिस अनुसंधान में यह निकलकर सामने आया है कि मृतक के जीजा ने ही अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की थी।
एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित हुई और जांच में ये खुलासा हुआ
पूरा मामला शुरू होता है पिछले साल 25 दिसंबर 2024 से। दरअसल दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन गांव से शेम्पू खातून नामक एक 20 साल की युवती, जिसका कुछ महीने पहले तलाक हुआ था वह लापता हो जाती है। पिता खैरूद्दीन अंसारी एक सप्ताह के बाद 3 जनवरी 2025 को थाना पहुंचते हैं और बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से करते हैं। अपहरण का केस दर्ज होने के बाद दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाता है। जिसमें कई थानेदार और पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। इस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई। डिजिटल और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने, इस मामले में शेम्पू के जीजा करीम अंसारी और उसके साथी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने शेम्पू की हत्या की बात स्वीकार कर ली।