देवघर जिला के जसीडीह स्थित IOCL के पार्किंग स्पोर्ट पर कुछ पाइप वगैरा रखा गया था जिसमें आग लगने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के समीप आग इतनी भयानक थी कि आसमान में पूरा धुवां ही धुवां नजर आ रहा था।
आग की सूचना मिलने के बाद तुरंत जिला प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया । वही इस संबंध में देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि आई ओ सी एल के समीप आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद इस पर तुरंत संज्ञान लिया गया और जिला की फायर बिग्रेड टीम और सभी मिलकर आग बुझने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया गया किसी तरह की कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। एक व्यक्ति के घर जलने की जानकारी मिली है वहीं एक व्यक्ति का धान जला है जो भी जिसका नुकसान हुआ है जिला प्रशासन की और से उसे क्षति का उचित राहत दिलाने का काम करेंगे।