साहिबगंज // जिले के राजमहल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है… जहाँ एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण के मामले में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह गिरफ्तारी देर रात मजहर टोला दियारा क्षेत्र से की गई है।मामला राजमहल थाना कांड संख्या 362/25 से जुड़ा है। दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को लखीपुर और मानसिंघा पेट्रोल पंप के पास बंगाली टोला के समीप पाँच युवकों द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया गया था।
घटना के बाद पुलिस ने धारा 126(2)/115(2)/137(2)/75/76 /96/62/3(5) भा.दं.सं. एवं 8/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसने बीती रात करीब 2:30 बजे मजहर टोला दियारा क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पूछताछ के दौरान और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।