
देवघर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् राँची एवं स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान मे आइसीटी 754 के अंतर्गत शिक्षको के लिए संचालित आईसीटी (ICT) कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा से जुड़ रहे सभी सरकारी स्कूल के शिक्षकगण के लिए मध्य विद्यालय सातर में पंचदिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिन देवघर प्रखण्ड के BPO रोशन कुमार सिंह आए एवं पांच दिन की गतिविधि के बारे में जानकारी लिये और सभी शिक्षकों को डिजिटल सेवा के माध्यम से शिक्षण कार्य करने के लिये प्रेरित किये और इसके साथ पंचदिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों में रीमा कुमारी, अमित कुमार, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, संगीता देवी, विकास कुमार, नीलम कुमारी, राजीव कुमार, अनीता कुमारी और सुनील कुमार शामिल हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पाँचवे दिन देवघर जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की और कंप्यूटर एवं डिजिटल शिक्षा से संबंधित विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राजीव कुमार और नवीन कुमार ने ICT, डिजिटल टूल्स, कंप्यूटर शिक्षा और J-Guruji के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में मध्य विद्यालय, सातर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी राणा और सहायक शिक्षकगण अमरेश कुमार, नरेश पासवान और वंदना कुमारी का विशेष सहयोग रहा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।