झारखंड की आवाज

देवघर में पहली बार आईपीएल के तर्ज पे शुरू हुआ टेनिस बॉल टूर्नामेंट -

देवघर में पहली बार आईपीएल के तर्ज पे शुरू हुआ टेनिस बॉल टूर्नामेंट

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर पहली बार आईपीएल के तर्ज पे शुरू हुआ टेनिस बॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और डॉ सुनील खवाड़े द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया इस टूर्नामेंट का शुभारंभ। विशिष्ट अतिथि में देवघर जिला हैंड बॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , डीएसए सचिव आशीष झा, देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,बजरंगी महथा, उपस्थित थे।

इस टूर्नामेंट में टोटल छह टीम भाग ले रही है

👉🏻 पी वी आर पैंथर , कैलाश फाइटर, स्टाइलिश इलेवन, मुकेश फ्लावर, मां मनसा ऑरेंज लॉयन , लिटिल पैराडाइज इलेवन

5 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक चलेगा

इसका ऑक्शन देवघर के उत्सव प्लेस में 29 जून को कराया गया था जिसमें सभी टीम ओर आईकॉन खिलाड़ी मौजूद थे आइकॉन की लिस्ट कुछ एक प्रकार है । अंकित पांडेय मनीष यादव रंजीत यादव संजीव झा शालू मिश्रा उज्वल राय । इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी विक्की सिंह (11000) की राशि में जिसको सर्वाधिक बोली लगाकर पी वी ए पैंथर ने अपने साथ जोड़ा है। डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि इस टूर्नामेंट को कराने का मकसद है टेनिस बॉल क्रिकेट जो अभी पूरे विश्व में एक स्थान ले रहा है जैसे कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग (टीबीसीपीएल), टेनिस बॉल का उपयोग करके आयोजित किए जाते हैं। वैसे ही यहां के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देना। ताकि वो भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े स्तर पे भी कर सके। और इस टूर्नामेंट के अगले सत्र का घोषणा भी किया की अगला सीजन फरवरी में और भी भव्य तरीके से कराया जाएगा। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल के कार्यकाल में देवघर एक ऐसा जिला है जहां खेल के आयोजन के लिए कभी सोचना नहीं पड़ता और ये सब देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े और डीएसए सचिव आशीष झा सहित संजय मालवीय बीरेंद्र सिंह,नवीन शर्मा उनके टीम के कारण संभव हो पाता है। इस तरह का आयोजन ऐसे छोटे शहर में कराने के लिए आयोजकों का भी धन्यवाद दिया। इस टूर्नामेंट को अंकित स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

पहला मैच कैलाश फाइटर बनाम लिटिल पैराडाइज एलेवेन खेल गया

आज का पहला मैच कैलाश फाइटर बनाम लिटिल पैराडाइज एलेवेन खेल गया जिसमें कैलाश फाइटर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 119 रन 4 विकेट खोकर बनाया।।लक्ष्य का पीछा करते हुए लिटिल पैराडाइज एलेवेन टीम ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को पार कर लिए।।इसमें अक्षय 15 बॉल 39 रन बनाया । दूसरा मुकेश फ्लावर और ऑरेंज लॉयन के बीच खेला गया जिसमें ऑरेंज लॉयन ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन बनाए जवाब में मुकेश फ्लावर की टीम ने 7 विकेट खोकर 113रन बनाया और ऑरेंज लॉयन ने यह मैच 33 रन से जीता।।तीसरा मैच PVR पैंथर और स्टाइल एलेवेन के बीच खेल गया जिसमें pvr ने 105 रनों का टारगेट दिया जिसको स्टाइलिश 11 ने 108रन 3 विकेट के नुकसान पे आसानी से हासिल कर लिया।।टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंकित स्पोर्ट्स के नीरज झा,पंकज वाजपेई, राजा लगे हुए हैं।

Leave a Comment