
देवघर झामुमो के संस्थापक सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलने के लिए झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रविवार को दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में इलाजरत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका कुशल क्षेम पूछा, बादल ने दूरभाष पर बताया कि क्योंकि स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिबू सोरेन से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गुरु जी का हाल-चाल जाना। साथ ही बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ से गुरु जी के शीघ्र स्वस्थ होकर हम सब के बीच पहुंचने की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरु जी के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी दी और डॉक्टर इसके लिए दिन रात प्रयासरत है।