साहिबगंज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट के भोगनाडीह में अमर शहीद सिदो-कान्हू के जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अमर शहीद सिधो-कान्हू, चांद भैरव,फूलों झानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भोगनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम के मंच से साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा के जिले वासियों को कई बड़ी योजनाओं का सौगात दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंच से रिमोट का बटन दबाकर तीनों जिलों के विभिन्न योजनाओं शिलान्यास व उद्घाटन किया। जिसमें शिलान्यास 146 योजना 223.86 करोड़ का । उद्घाटन 361 योजना 213.99 करोड़ का । तीनों जिलों को कुल 437. 85 करोड़ की योजनाओं का सौगात दिया।
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
वहीं तीन जिलों के 191315 महिलाओं को एक साथ मईया सम्मान योजना लाभ देने का काम किया। साथी कई लोगों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र भी दिया। वही मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर लाभुक काफी खुश नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा।

वहीं मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद झामुमो का दामन थामने वाले पूर्व विधायक ताला मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।