WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

जमशेदपुर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मौत राज्य को बड़ी छती पहुंची है, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि राज्य के साथ साथ टेल्को के घोड़ाबांधा ने अपना एक बेटा खो दिया है। उन्होंने कहा कि घोड़ाबांधा में सड़क नहीं हुआ करती थी। श्रमदान कर सड़क का निर्माण करवाने का काम रामदास सोरेन और वे सभी मिल कर किया। रामदास सोरेन मृदुल सोभाव के व्यक्ति थे ।
उनके निधन से झारखण्ड को छती हुई है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि शुरूआती दौर में वे लोग साथ में कई आंदोलन किए। बाद में वे झामुमो में चले गए और वे बीजेपी में चले गए।
मगर रामदास भी घोड़ाबांधा में रहते थे, तो घर आस पास होने से घरेलू तरह से उनसे रिस्ता था, उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरा राज्य आज शोक में है।