देवघर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास आज देवघर पहुंचे ।

देवघर परिसदन में उनके साथ उनकी पुत्रवधू विधायक पूर्णिमा साहू भी मुख्य रूप से उपस्थित हैं । भारतीय जनता पार्टी के देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी एवं पूर्व विधायक नारायण दास ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का देवघर सर्किट हाउस में उनके आगमन पर जोरदार स्वागत किया ।

उनके स्वागत में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ देकर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।

रघुवर दास ने सभी कार्यकर्ताओं से हाल चाल पूछा । सभी कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना परिचय दिया पूर्व मुख्यमंत्री अपने सब परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने देवघर आए हैं उनका स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक नारायण दास , सचिन रामानी , संतोष उपाध्याय , दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया , संजीव जजवाडे, नवल राय , सचिन सुल्तानिया , विनय चंद्रवंशी , विजया सिंह , पंकज सिंह भदोरिया , अतुल सिंह धनंजय खवाड़े, रूपा केसरी , धनंजय तिवारी, पप्पू यादव , आशीष दुबे , ममता गुप्ता , अलका सोनी , संध्या कुमारी, विष्णु रावत , भूषण सोनी , सौरभ कश्यप , जयकांत मंडल , सागर झा , सोनू पांडे , अंशूदेव सिंह राजपूत एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया । श्री दास सुबह में बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे