दुमका झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल सह भाजपा नेता रघुवर दास सपरिवार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना किए।

उसके बाद बासुकीनाथ धाम पहुंचे और विधि विधान से बाबा फौजदारी की पूजा अर्चना किया । इस दौरान उनकी पुत्रवधू जमशेदपुर से विधायक पूर्णिमा साहू सहित अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। पूजा अर्चना करने के बाद रघुवर दास ने समस्त झारखंड वासियों की खुशहाली के लिए भोलेनाथ की मंगल आरती भी की।

पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया और 18 साल से 50 साल की उम्र की 57 लाख महिलाओं को मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपए देने का काम किया लेकिन जैसे ही जनादेश मिला सरकार वादों को पूर्ण करने में कतरा रही है और लाखों माता एवं बहनों को इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जब झारखंड में हमारी डबल इंजन की सरकार थी तो संथाल परगना में एम्स, साहिबगंज के गंगा पुल निर्माण, एयरपोर्ट सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम किया लेकिन वर्तमान सरकार की दशा और दिशा विपरीत चल रही है। वर्तमान समय में झारखंड की बहू बेटियां अपने राज्य में सुरक्षित नहीं है। जिस प्रकार बलात्कार, अपहरण के मामले झारखंड में बढ़ते जा रहे हैं इससे झारखंड की जनता चिंतित है।