
Bkd News Jharkhand Desk
दिल्ली उप राष्ट्रपति चुनाव : एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार बनाया। उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितंबर वोटिंग होगी । एनडीए ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को उम्मीदवार के रूप में चुना है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस यह घोषणा की। महाराष्ट्र के 24 वे राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन कार्यरत हैं। उन्होंने इसी साल महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया था। इससे पहले वो झारखंड के राज्यपाल थे। अगर सीपी राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाते हैं तो राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति दोनों ही झारखंड के पूर्व राज्यपाल होंगे। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी झारखंड की राज्यपाल रह चुकी है और अब उप राष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की और से उम्मीदवार बनाया गया है।