
पाकुड सदर अंचल के अंचल निरीक्षक शिवाशिष वात्स्यान के घर में हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। डकैती के इस चर्चित मामले में चार अभियुक्त इमली मराण्डी, मणिलाल ठाकुर, रिंकू रजवार एवं मणिलाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन देशी कट्टा ,जिंदा कारतूस, लुटे गये आभूषण एवं नगद राशि बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसायकिल, चार मोबाइल भी जप्त किया है। धाराए अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास है। डकैती मामले के उद्भेदन की जानकारी पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी। एसपी ने बताया कि अंचल निरीक्षक के घर हुई डकैती मामले के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी थी जिसमे पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास मुफ़्सील थांना प्रभारी संजीव झा, हिरनपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार मालपहाडी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय पुलिस अवर निरीक्षक राहुल गुप्ता, विनोद कुमार दिलीप बास्की, सुबल कुमार दे, कन्हैया यादव शामिल थे।