झारखंड की आवाज

कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गैंग के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार -

कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गैंग के चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गिरफ्तार सभी अपराधी 22 जनवरी को मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान पुल के पास फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बन रही ब्रिज के साइडिंग में रंगदारी और फायरिंग की घटना में शामिल रहे थे। इस घटना में एक इंजीनियर को गोली भी लगी थी। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार, देववली सिंह, रोहित सिंह व शाहील अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इसके पास से 7.62 एमएम का एक पिस्तौल, एक मैगजीन, चार गोली, चार मोबाइल, राहुल सिंह का लेवी संबंधित डायरी, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी राहुल सिंह के कहने पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में एक बार फिर लेवी और रंगदारी को लेकर घटनाओं का अंजाम देने वाले थे। इसकी सूचना मिलते ही बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment