लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार सभी अपराधी 22 जनवरी को मनिका थाना क्षेत्र के दुमुहान पुल के पास फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बन रही ब्रिज के साइडिंग में रंगदारी और फायरिंग की घटना में शामिल रहे थे। इस घटना में एक इंजीनियर को गोली भी लगी थी। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गौतम कुमार, देववली सिंह, रोहित सिंह व शाहील अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इसके पास से 7.62 एमएम का एक पिस्तौल, एक मैगजीन, चार गोली, चार मोबाइल, राहुल सिंह का लेवी संबंधित डायरी, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि यह सभी अपराधी राहुल सिंह के कहने पर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में एक बार फिर लेवी और रंगदारी को लेकर घटनाओं का अंजाम देने वाले थे। इसकी सूचना मिलते ही बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।