झारखंड की आवाज

Sawan Mela News। Aara - Jasidih और Dibugadh-Deoghar के बीच चार और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी -

Sawan Mela News। Aara – Jasidih और Dibugadh-Deoghar के बीच चार और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar रेलवे ने यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरा-जसीडीह और डिब्रूगढ़-देवघर के बीच चार (4) और श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें मेला अवधि के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त बैठने की क्षमता और सुविधा प्रदान करेंगी।

 03270 आरा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच (5 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को आरा से 00:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी तथा 03269 जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच (5 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को जसीडीह से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23:45 बजे आरा पहुँचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार में रजला, नरगंजो हॉल्ट, सिमुलतला, तलवा बाजार, लाहाबन, जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य मेमू कार की सुविधा उपलब्ध होगी।

05926 डिब्रूगढ़ – देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 और 09.08.2025 के बीच (23 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को डिब्रूगढ़ से 09:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20:25 बजे देवघर पहुँचेगी।

05925 देवघर – डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 और 10.08.2025 के बीच (23 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को देवघर से 21:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुँचेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

Leave a Comment