झारखंड की आवाज

राजस्थान की लड़कियां देवघर में कर रही हैं ठगी पुलिस ने पकड़ा तो लगी गिड़गिड़ाने -

राजस्थान की लड़कियां देवघर में कर रही हैं ठगी पुलिस ने पकड़ा तो लगी गिड़गिड़ाने

देवघर बीते कई दिनों से देवघर व आसपास के जिलों में राजस्थान से आई लड़कियों जगह बदल-बदल कर पर सड़क पर राहगीरों का रास्ता रोक कर ठगी करती थी।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बुधवार को लड़कियों की टोली सारठ थाना क्षेत्र के आराजोरी के समीप लोगों को रोक कर पैसे उगाही कर रही थी जिसकी सूचना किसी राहगीर ने सारठ थाने को दी। पुलिस के आने से पहले सारी लड़कियां वहां से फरार हो गई। लेकिन पुनः पथरड्ढा के सिमरा मोड़ के पास उक्त सारी लड़कियां लोगों को रोक कर पैसे की मांग कर रही थी। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पथरठ्ठा ओपी प्रभारी को दी। सूचना पाकर पथरड्डा ओपी पुलिस फौरन मोके पर पहुंची और सभी युवतियों से पूछताछ शुरू की दी। युवतियों ने बताया कि वे लोग काफी गरीब हैं और वे सभी राजस्थान की रहने वाली हैं आठ की संख्या में वे लोग सभी लोग चाइल्ड वेल्फेयरके लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं। हालांकि उनलोगों के पास कोई पुख्ता दस्तावेज या प्रमाण नहीं था। सभी लोगों के पास आधार कार्ड तो था, लेकिन आरंभिक जांचत में वह भी जाली प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने सभी के आधार कार्ड को लेकर उनकी पहचान में जुट गई है। साथ ही सारी युवतियों को फटकार लगाते हुए पुलिस ने उन्हें आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। जिस पर युवतियों ने पुलिस को एक अवसर की मांग की और कहा कि वे सभी मौके से टोटो पर सवार होकर स्टेशन जायेगी व ट्रेन पकड़ कर सीधे राजस्थान चली जाएगी। उधर, युवतियों से पूछताछ के दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने बताया कि गिरिडीह व धनबाद जिले में कितने ही राहगीरों से लाखों की उक्त लड़कियां उगाही कर चुकी है।

Leave a Comment